Pankaj Udhas 72 साल की उम्र मे 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया

बहुत ही दुख की खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Pankaj Udhas का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। और वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। 72 साल की उम्र में Pankaj Udhas ने अपनी अंतिम सांसें ली हैं।

Pankaj Udhas काफी बीमारी की हालत से गुजर रहे थे और हर कोई उनके बारे में प्रार्थना कर रहा था कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वो सेहतमंद होकर वापस आ जाएं लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसा नहीं हो पाया और उनका 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है।

बॉलीवुड के लिए पंकज त्रि पाड़ी ने बॉलीवुड के लिए काफी फेमस सॉन्ग गाए थे और वे इंडिया के बहुत ही फेमस सिंगरों में से एक थे जिनकी आवाज को लोग आज भी बहुत ही शौक से सुनते थे जी हां दोस्तों भारतीय सिनेमा ने एक चमकता हुआ सितारा खो दिया है जो कि बहुत ही दुख की बात है।

Pankaj Udhas ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा था कि वो राम मंदिर के लिए वो गाने भी गाएंगे लेकिन अचानक से उनकी मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है और बॉलीवुड के छोटे-बड़े सेलिब्रिटी काफी शौक में रह गए हैं और इमोशनल भी हैं Pankaj Udhas की फैमिली भी काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रही है।

उसके बहुत सारे फेमस सॉन्ग है। जैसे की , न कजरे की धार, चांदी जैसा रंग है, आदमी खिलौना है, जेसे सुपरहिट गानों के लिए जाने माने पंकज उधास नहीं रहे। उसका जन्म 17 मई 1951 को हुआ जो 72 साल की उम्र मे चल बसे है। 26 जनवरी 11 रात के 11 बजे पंकज उधास ने आखरी सांस ली। पेनक्रियाज का कैंसर था पंकज उधास को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *