तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फूल रिव्यू हिंदी में

लव रोमांटिक स्टोरी टाइप इन्होंने बनाई है ना आज से पहले आपने नहीं देखी होगी अब आप में से बहुत से भाई लोग दोस्त बोलेंगे कि यार ऐसी लव रोमांटिक टाइप तो मूवीज हम देखते आ रहे हैं इवन के लास्ट ईयर ही दो मूवीज आई थी तू छूटी मैं मकार एंड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बट अगर हम उन मूवीज को देखें और इस मूवी को देखें इन दोनों में 1000% डिफरेंस है क्योंकि यहां पर है तो लव एंड रोमांसी लेकिन मेकर्स ने इसको जिस तरीके से रोबोट्स के साथ जोड़ा है ना फैंटास्टिक आइडिया है।

शाहिद कपूर इस फिल्म के अंदर एक प्रोग्रामर है भाई रोबोटिक इंजीनियर है लेकिन उनको प्यार हो जाता है एक रोबोटिक लड़की से यानी कि सिफरा और सिफरा कौन है कीर्ति सेनन अब कैसे उनको पता चल जाता है। सारी चीजें आप लोगों ने ऑलरेडी ट्रेलर में देख ली है। लेकिन ट्रेलर में देख कर ना आपको लगा होगा कि आपको सारी कहानी पता चल गई कि भाई शाहिद कपूर को रोबोट से प्यार हो जाता है। शाहिद कपूर उसको अपनी फैमिली से मिलाते हैं फिर एंड पे सब कुछ शर्ट आउट हो जाएगा एटस नहीं एंड ही इस फिल्म का बहुत मेन इंपोर्टेंट चीज है। स्पेशली क्लाइमैक्स और कीर्ति जो क्लाइमैक्स में करती है। वन ऑफ द बेस्ट क्लाइमैक्स क्यों रीजन ये है कि ये फिल्म स्टार्ट से लेकर एंड तक आपको बांधे रखेगी।

पता भी है शाहिद कपूर की कॉमेडी वैसे ही माइंड ब्लोइंग है। ऑलरेडी हम उनकी कॉमेडी टाइप मूवीज देख चुके हैं और उनकी टाइमिंग स्पेशली आपको पता होना चाहिए कि कॉमेडी के अंदर टाइमिंग बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है और इवन के शाहिद कपूर को अगर हम थोड़ा सा साइड पे रख दें जो साइड एक्टर्स थे मतलब कि शाहिद कपूर की फैमिली जो बाकी जितनी भी इस फिल्म के अंदर साइड एक्टर्स लिए गए हैं।

नंबर वन बीजीएम नंबर नंबर टू विजुअल्स कलर ग्रेडिंग वगैरह दोनों की दोनों परफेक्ट थी स्पेशली बीजीएम की अगर मैं बात करूं कॉमेडी पे जो बीजीएम आपको चाहिए होगा वो मिलेगा, इमोशंस पर जो बीजीएम चाहिए होगा वो मिलेगा और वो जिस तरह से परफेक्ट बैठता है यानी कि सचमुच लग रहा था कि मेकर्स ने इस फिल्म पर मेहनत की है।

एक बार जरूर देखें और आप में से जो लोग इस फिल्म को देख चुके हैं नीचे कमेंट्स में भी अपना-अपना रिव्यू जरूर दीजिएगा कि आपको ये फिल्म कैसी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *