नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच में जो किसान आंदोलन हुआ उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ दिल्ली का सिंघु बॉर्डर यह बॉर्डर दिल्ली को हरियाणा से जोड़ता है और सीधा यह जो रास्ता है यह चंडीगढ़ पहुंचता है इस बार 13 फरवरी को किसान एक बार फिर से दिल्ली आ रहे हैं। और ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने ये बैरी केटिंग की हुई है इसके साथ में जो रेत की बड़ी-बड़ी बोरियां हैं यह बोरियां यहां पर पहले से रख दी गई हैं इसके अलावा पुलिस ने यहां पर जो पोल्स है। उन पर वह माइक लगवाए हुए हैं। यानी कि पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम जिससे कि पुलिस किसानों तक सीधे तौर पर अपनी बातचीत रख पाए तो जगह जगह पर यह माइक जो है वह लगा दिए गए हैं। इसके अलावा यह सामने देखिए यहां पर बड़े पैमाने पर जो कटीले तार हैं वह तार मंगाए गए हैं। ताकि अगर किसान जबरन दिल्ली में घुसते हैं तो उनको रोका जाए
वहां पर जो बड़ी-बड़ी क्रेन हैं इसके साथ में जो कंटेनर हैं वह यहां पर रखे गए हैं ताकि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसानों को दिल्ली की सीमाओं से अंदर आने नहीं दिया जाएगा और साथ में बड़े पैमाने पर इन सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा जो पैरामिलिट्री फोर्स के जवान है। उनको तैनात किया जा रहा है।
Also read : किसानों का आंदोलन