Shraddha Kapoor wedding किस से होने वाली है ?

बॉलीवुड में बजेगी एक और शहनाई 36 की उम्र में शादी रचाएंगे Shraddha Kapoor शक्ति कपूर के घर से विदा होगी बेटी Shraddha ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा बॉलीवुड में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है इंडस्ट्री में धड़ाधड़ शादियां हो रही हैं.

आमिर खान अपनी बेटी आयरा खान की शादी करके हटे ही थे कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में शुरू हो गई रकुल और जैकी इसी महीने शादी रचाने वाले हैं है लेकिन इस बीच बी टाउन की क्यूट गर्ल Shraddha Kapoor की शादी की खबरों को हवा मिल गई है और यह हवा किसी और ने नहीं बल्कि खुद Shraddha ने ही दी

Shraddha ने अपने instagram’s के कैप्शन में अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि फैंस को लग रहा है कि वह शादी करने वाली हैं Shraddha ने अपने कैप्शन में फैंस से पूछा है अच्छी लग रही हूं शादी कर लूं श्रद्धा के इस कैप्शन के बाद उनकी शादी की खबरों को हवा मिल गई है फैंस श्रद्धा से पूछ रहे हैं कि क्या वह शादी करने वाली हैं।

Shraddha अपनी लाइफ को बहुत पर्सनल रखती हैं काफी समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि Shraddha अपनीफिल्म तू झूटी में मक्कार के राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में है। पिछले साल और राहुल को डिनर डेट पर भी देखा गया था वहीं इससे पहले श्रद्धा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही थी हालांकि 2022 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।

Shraddha ने करियर की शुरुआत में आशिकी टू के को एक्टर आदित्य राय कपूर को भी डेट किया था हालांकि Shraddha ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की लेकिन अब फैंस को लग रहा है कि Shraddha ने अपने इस कैप्शन से शादी का हिंट जरूर दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *