IND vs SA U19 WC SF1 : India लगतार 5 वी बार U19 Worldcup के Final में पहुची

नंबर सिक्स पे आके 96 रनों की पारे खेलकर एक बार फिर से वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में सफल हुए। अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के हीरो सचिन दास के बारे में।

इंडिया की पहली बॉल पे पहली विकेट गिर गई थी। आठ रन पे दूसरी विकेट 25 रन पर तीसरी विकेट और 32 पे चार विकेट गिर जाए तो शायद टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया और कभी नहीं भूल पाएंगे सचिन अपने शतक से सिर्फ चार रन से चुके लेकिन सीरियसली सचिन दास वेल प्लेड वेल पर आज इंडिया के सभी फ्रेंड सचिनके लिए तालियां बजा रहे हैं साथ में कप्तान उदय शरण का पीट पे खड़े रहना उन्होंने 81 रन बना के विनिंग पारी खेलिए है लेकिन यह मैच इतना आसान नहीं था।

शुरुआत में से विकेट गिरने लगे थे इसलिए टीम इंडिया और उनके सभी प्लेयर संघर्ष कर रहे थे क्योंकि सामने जो गेंदबाजी यूनिट थी वो बहुत ही स्ट्रांग थी लेकिन आज का दिन सचिन और उले के नाम था जहां पर सचिन छे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं। और वहां से एक तरफा पारी खेलकर मैच जीता जाते हैं और आखरी में राज लिंबानी का वो बेहतरीन लेक साइड पे लगा दिया है। वो राज लिंबानी के आखिरी रन भी बहुत इंपोर्टेंट थे क्योंकि अगर टीम इंडिया ए मि जीत पाए जिसमें वो चार बॉल पे 13 रन भी बहुत मैटर करते इसलिए टीम इंडिया के सभी हीरोज की वजह से टीम इंडिया छठी बार फाइनल में पहुंच पाई है सचिन दास ने 96 रन बनाए लेकिन वो मैन ऑफ द मैच नहीं बने

मैन ऑफ द मैच बन गए उदय शरण मतलब उदय शरण ने भी अच्छी पारी खेली थी लेकिन मैन ऑफ द मैच तो सचिन दास का ही बनता था इसके बारे में आपको क्या लग रहा है किसको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलना चाहिए कमेंट में जरूर बताना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *