Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म मे बाकी फिल्मों से कुछ अलग ही तड़का लेके आए है । इसलिए लोग बेताब है इस फिल्म को देखने के लिए। लोगों ने की पहले से ही टीकीट बुक ताकि पहले दिन पहला शो मिस नहीं करना चाहते।
इस फिल्म मे kriti sanon ने फीमैल रोबोट का पात्र निभा ने वाली जो की पहले भी कई फिल्म मे ऐसा इंसानी रोबोट आए पर इसमे यह रोबोट शादी करने हिन्दुस्तानी परिवार मे रहने वाली जो बाकी सबसे कुछ हटके किया है। पूरी फिल्म कॉमेडी रहने वाली ओर ईमोशनल भी है।
फिल्म मे sahid kapoor है जो हमे लीड रोल मे दिखे गे। जो रोबोट से शादी करके लाए गे अपने घर। हालकी जब शाहिद प्यार मे पड़ते तभी उससे जरासा भी अंदाजा नहीं होता की जिसके साथ है वह एक इंसान नहीं रोबोट है।
काफी समय के बाद सहिद फिल्मों मे नजर आए है। उसकी आखरी फिल्म कबीर सिंह थी । जो 2019 मे आई थी उसके बाद फर्जी वेब सीरीज मे दिखे अब वोह इस फिल्म मे दिखने वाले है । चहको को था बे सब्री से था इंतेजार जो अभी खतम होगा।
फिल्म मे sahid kapoor, आर्यन का पात्र निभाए गे ओर kriti sanon, sifra का पात्र निभाने वाले है । ओर इसमे जाने माने कलाकार धर्मेन्द्र भी दिखने वाले जो आखिर मे rokey rani ki prem kahani मे दिखे थे । ओर फिल्म डिम्पल कपाड़िया भी अहम भूमिका भजने वाले है । ओर बाकी के अभिनेता भी दिखने वाले है जेसे की राकेश बेदी ,अनुभा फटहेपुरीया, राजेश कुमार ओर आशीष वर्मा दिखने वाले है।
फिल्म कल रिलीज होने वाली है (9 फ़रवरी 2024 ) को ।