Ravindra Jadeja: बाप बेटे मे किस बात को लेके तकरार जाने विस्तार मे

Ravindra Jadeja के फादर को लेकर जब एक इंटरव्यू आया और उस इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया तो जडेजा ने उस इंटरव्यू को वाहियात और बकवास कहा था लेकिन इस वाहियात और बकवास वाली बात को लेकर अब जवाब जो है वह सामने आ गया है।

दरअसल जडेजा के फादर ने एलिगेशन लगाया था कि रविंद्र जडेजा को अगर वह क्रिकेटर ना बनाते अगर वह शादी ना करवाते तो शायद जिंदगी बेहतर होती। उनकी वाइफ के आने के तीन चार महीनों के बाद से ही दोनों फैमिलीज में डिस्प्यूट हो गया और जडेजा अब उनके साथ नहीं रहते बीते 5 साल से अपनी पोती को उन्होंने देखा नहीं है। व कहते थे कि अगर मैं बुरा भी हूं तो अपनी बहन का ध्यान रखते जिसने झे पाला पोसा था जडेजा की मॉम की डेथ हो गया।

जडेजा ने इस इंटरव्यू को एक तरफा और बकवास कहा तो इस इंटरव्यू को करने वाले ने उन्हें जवाब दिया है। देवेंद्र भटनागर उनका नाम है और अपनी बात प वो लिखते हैं कि रविंद्र भाई इंटरव्यू को बकवास या वाहियात कहने से क्या होगा इंटरव्यू में जो बातें कही गई हैं वो भास्कर नहीं कही है वो आपके फादर ने कई है। हां आपको ये राइट है कि अपने फादर की बातों को वाहियात या बकवास कह सकते हैं। ये आपका नैतिक अधिकार है लेकिन इंटरव्यू को वाहियात बकवास कैसे कर सकते हैं आपके घर में कौन सही कौन गलत इस बात को चैनल नहीं कह सकता लेकिन आप पब्लिक फिगर हैं और अगर आपसे जुड़ी बातें आपके फादर कह रहे हैं तो हम उसको रख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उनके फादर की बातों पर काफी लोग रिएक्ट कर रहे हैं। काफी लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं। अब जडेजा ने इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ा सिंपल स्टैंड रखा था कि उनकी साइड से ही बहुत सारी बातें हैं जो वह कहना चाहते हैं। बट वह कह नहीं रहे हैं बिकॉज ये फैमिली का इशू है वन साइड स्टोरी को लेकर आप बिलीव मत कीजिए आपको दोनों साइड की कहानी सुननी पड़ेगी लेकिन क्योंकि मामला फैमिली का है।

फादर है इस वजह से शायद लोग थोड़ा सा सेंसिटिव हो जा रहे हैं। जडेजा इंडिया नहीं बल्कि दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर है। इंटरनेशनल क्रिकेट ने 15 साल पूरे कर चुके हैं और बहुत बड़े प्लेयर है। बहुत बहुत बहुत बड़े प्लेयर है लेकिन जब उनके फादर का एलिगेशन है कि यार मैंने गलत किया शादी करवा के बहू को लाके गलत किया वह बहू जो गुजरात में एमएलए भी हैं विधायक हैं।

रिवाबा इंडियन कल्चर कैरी करती हैं वह तमाम तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हुई थी लेकिन बैठे बिठा ये कंट्रोवर्सी अब जडेजा के लिए शायद मुसीबत बन रही है।

तमाम बातें जब सोशल मीडिया पर आ रही है तो फिर काफी लोगों अ की चर्चाएं हैं कई लोग का मानना कि यार बीजेपी के विधायक हैं इस वजह से क्योंकि शायद उनकी बहन ने भी चुनाव लड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *