NZ vs SA दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो चुका है लेकिन क्या नहीं हुआ है इस वाले मैच में मतलब कई सारे रिकॉर्ड न्यूजीलैंड वालों ने बना डाले हैं इस मैच में कई सारे उतार चढाव देखने को मिले पहली इलिंग में न्यूजीलैंड सस्ते में ऑल आउट हो जाते लेकिन बाद में दूसरी इंग में बढ़िया पलट वार करती है।
केन विलियमसन के शतक के बदौलत हेमिल्टन में साउथ अफ्रीका पे सात विकेट के त के साथ सेकंड टेस्ट भी अपने नाम कर लेती है।
आप चैनल पे नए हो तो चैनल को पहले सब्सक्राइब कर लीजिए सबसे पहले पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमी पर कोई टेस्ट सीरीज त के एक रिकॉर्ड बना डाला है। जिसमें केन विलियमसन का बहुत बड़ा योगदान रहा क्योंकि पहली इनिंग में न्यूजीलैंड की टीम 31 रन से बिछड़ रही थी जहां पर दूसरी इनिंग में केन विलियमसन ने फिर से एक और शतक लगा दिया और ऐसे एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
केन विलियम्स ने सिर्फ 172 इनिंग्स में 32 वा शतक लगा के स्टीव स्मिथ रिगी पंटिंग और सचिन तलकर को पीछे रख दिया है ऐसे फास्टेस्ट 32 टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है साथ में केन विलियमसन का चौथी पारी का पांचवा शतक था जिससे पाकिस्तान के यूनुस खान की बराबरी कर ली है।
केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 133 का स्कोर बनाकर पहली बार साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज जीत ली है और ऐसे न्यूजीलैंड 75 प्र तार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल पर टॉप पे आ चुकी है विलियमसन के लगातार शतक के बदल इस टेस्ट सीरीज के प्लेयर ऑफ सीरीज का एव दिया गया।